बक्सर, जुलाई 17 -- पेज चार की लीड ------ फ्लैशबैक ------ कई मुकदमे एक समय हत्या की वारदातों से पुलिस की नींद हराम कर चुके थे शेरू और चंदन, ताबड़तोड़ हत्या की कई घटनाओं को अंजाम दिया था अपराध जगत में कुख्यात शेरू के साथ सामने आया था चंदन का नाम दोनों को पकड़ने के लिए बक्सर पुलिस ने एड़ी-चोटी का पसीना किया था 14 साल से जेल में बंद चंदन ऑपरेशन के लिए पैरोल पर आया था बाहर फोटो संख्या-19, कैप्सन- चंदन मिश्रा। फोटो संख्या-17, कैप्सन- गुरूवार को पटना स्थित पारस अस्पताल में हत्या की घटना के बाद जुटी भीड़। फोटो संख्या-34, कैप्सन- समर्थकों के साथ बैठ बातचीत करते पेरौल पर गांव आए चंदन मिश्रा(फाइल फोटो)। फोटो संख्या-35, कैप्सन- गुरुवार को हत्या की घटना के बाद सोनवर्षा स्थित चंदन मिश्रा के घर पहुंची पुलिस जीप को देखते ग्रामीण। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाद...