पलामू, नवम्बर 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में अस्पताल भवन व परिसर की सफाई के लिए बालाजी डिटेक्टिव फोर्स कंपनी अधिकृत है। अस्पताल की सफाई व्यवस्था बदहाल है। अस्पताल की पूरी स्वच्छता हाउस कीपिंग, सफाई , कचरा प्रबंधन सहित मेडिकल कॉलेज के अपशिष्ट पदार्थ के उठाव और परिवहन के लिए बालाजी डिटेक्टिव अधिकृत है। इन सारे कार्यों के लिए अस्पताल के बालाजी कर्मचारी को करीब 14 लाख रुपए प्रति माह भुगतान किया जाता हैं। भुगतान के बाद भी अस्पताल की सफाई, स्वच्छता के लिए कंपनी के कर्मी अपने दायित्व के प्रति लापरवाह है। कुछ समय पूर्व ही कार्यों में लापरवाही के कारण तत्कालीन उपायुक्त शशिरंजन ने बालाजी डिटेक्टिव फोर्स के भुगतान पर रोक लगा दिया था । एमआरएमसीएच अस्पताल प्रबंधन और बालाजी डिटेक्टिव फोर्स कंपनी के अनुबंध के...