कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरीतिलैया शहर के लोग सोमवार की सुबह से ही बिजली के लिए परेशान रहे। झुमरी तिलैया शहर की आधी आबादी बिजली संकट से जूझती रही। सुबह नौ बजे से दोपहर 3:30 बजे तक कई इलाकों में बिजली गुल रही, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं रहने से मोटर पंप बंद हो गए और कई घरों में पानी की किल्लत हो गई। वहीं, लंबे समय तक बिजली गुल रहने से इनवर्टर ने भी जवाब दे दिया और दिन में ही घरों में अंधेरा छा गया। मोबाइल चार्ज करने के लिए लोग यहां-वहां भटकते नजर आए। गांधी स्कूल रोड और गुमो सहित कई इलाकों में बिजली पूरी तरह नदारद रही। बिजली कटौती का असर शहरी क्षेत्र के व्यापारिक गतिविधियों पर भी दिखा। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकानों पर मैकेनिक बिजली आने का इंतजार करते बैठे रहे। जानकारी के अनुसार, शहर मे...