कोडरमा, सितम्बर 14 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। बिजली व्यवस्था बाधित होने का असर इन दिनों पेयजलापूर्ति में भी देखने को मिल रहा है। विगत कुछ दिनों से झुमरी तिलैया शहर में नियमित जलापूर्ति नहीं हो पा रही है, इसके कारण लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। शनिवार को भी पेयजलापूर्ति नहीं होने से शहर के करीब सवा लाख आबादी प्रभावित है। वहीं शुक्रवार को भी महज कुछ मिनट के लिए हीं पेयजलापूर्ति हो पायी। इसके पूर्व भी किसी न किसी कारण पेयजलापूर्ति बाधित रही थी। इस संबंध में पीएचइडी विभाग के जेई दीपक कुमार ने बताया कि सुचारू रूप से बिजली नहीं मिलने के कारण उरवां वाटर ट्रिटमेंट प्लांट से पानी सप्लाई में बाधा आ रही है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से पानी सप्लाई के लिए करीब से 20 से 22 घंटे बिजली की आवश्यकता होती है, जबकि इन दिनों महज 10 से 12 ...