नवादा, अक्टूबर 5 -- गोविंदपुर, संवाद सूत्र। शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के स्व. जुगल किशोर सिंह पुस्तकालय के सामने तालाब से 18 वर्षीय सूरज कुमार का शव बरामद होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान गोविंदपुर बाजार के विभिन्न चौक-चौराहों पर टायर जलाकर विरोध और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। करीब पांच घंटे तक गोविंदपुर बाजार में अफरातफरी मची रही। पुलिस की तरफ से बल प्रयोग होते ही बाजार रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और जमकर रोड़ेबाजी हुई। गुस्साए लोगों ने गोविंदपुर थाना पर भी पथराव किया। जिससे थाने की खिड़की और परिसर में जब्त वाहन का शीशा टूट गया। भीड़ को अनियंत्रित होते देख पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। लेकिन लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। भीड़ उग्र होती जा रही थी...