लखीसराय, मई 22 -- चानन, निज संवाददाता। मुख्य सड़क से भलूई गांव को जोड़ने वाली पुलिया निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही कार्य को मूर्त रूप दिया जायेगा। करीब पांच करोड़ की लागत से तीन स्पेन का पुल निर्माण किया जाना है। पुल निर्माण होने से मननपुर बाजार आने का रास्ता सुगम हो जायेगा। पुल निर्माण को लेकर संवेदक द्वारा बुधवार को स्थल जांच किया गया। करीब 67 मीटर लंबा पुल निर्माण होना है। तीन साल पहले तेज बारिा में पुलिया ध्वस्त हो गया था। पुलिया घ्वस्त रहने से गांव के लोगों को मननपुर बाजार जाने का कनेक्शन कटा हुआ था। तीन साल पहले मनरेगा योजना से पुलिया का निर्माण कराया गया था। तेज बारिश की वजह से नहर के साथ ही गांव से होकर गुजरी केनाल में ज्यादा पानी आ गया था, जिसका वजह से पुलिया ध्वस्त हुआ। वर्तमान में यहां के लोगों को रोजा...