धनबाद, सितम्बर 10 -- छह जलमीनार से आपूर्ति बाधित रही धनबाद,कार्यालय संवाददाता शहर में लगातार लाखों लोगों को लगभग हर दिन लाखों लोगों को पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को शहर के छह जलमीनार से आपूर्ति बाधित रही। इससे एक लाख 80 हजार से अधिक आबादी को सप्लाई पानी नहीं मिला। इससे लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर का कहना है कि मैथन में बिजली मंगलवार की शाम चार से रात आठ बजे तक बिजली कटौती की गई। इससे सारा मोटर बंद रहा। जिससे रॉ वाटर मैथन से धनबाद भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कम पहुंचा। इस कारण बुधवार को भूदा, मनईटांड़, मटकुरिया, भूली, धनसार और पुराना बाजार जलमीनार से आपूर्ति बाधित रही। वहीं इन क्षेत्रों में गुरुवार को आपूर्ति की जाएगी। जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...