सहरसा, दिसम्बर 2 -- सौरबाजार। नगर निगम के बैजनापुर वार्ड नंबर 22 से करीब दो महीने पहले घर से बाजार के लिए निकला युवक अबतक नही मिला है जिसको लेकर परिजन ने न्यायालय में सनहा के लिए आवेदन दायर किया है। दिए गए आवेदन में बैजनाथपुर निवासी योगनद्र यादव ने कहा कि कि मेरा 35 वर्षीय छोटा पुत्र पिन्टू कुमार यादव जो मानसिक रूप से बीमार है। जो 17 सितंबर के दिन घर से चौक के तरफ निकला शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर काफी खोजबीन किया। लेकिन कुछ अतापता नही चला। जिसका आवेदन बैजनाथपुर थाना में भी दिया लेकिन अभी तक सनहा दर्ज नही किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...