दरभंगा, मार्च 7 -- ग्रामीणों के अनुसार, करीब 10 की संख्या में अपराधी पहले एक सोना-चांदी दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद बगल के जेनरल स्टोर का ताला तोड़कर शटर उठाकर अंदर घुसे। उसके बगल में स्थित कपड़ा दुकान में उसके मालिक अपने भाई के साथ सोए थे। अपराधियों के घुसने के बाद दोनों भाई जेनरल स्टोर में गए। वहां अपराधियों ने गोली चला दी। गोली अमित के सीने में और ड्राइवर के पैर में लगी। ग्रामीणों के जुटने पर अपराधी फरार हो गए। अमित को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...