नई दिल्ली, मई 19 -- भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने पिछले कुछ महीनों में दमदार प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। केएल राहुल आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में दमदार शतक लगाया। वह जारी सीजन में 500 रन बनाने के करीब हैं। उनके इस दमदार प्रदर्शन को देखते हुए आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए उन्हें भारतीय टी20 टीम में जगह मिल सकती है। केएल राहुल ने करीब ढाई साल पहले भारत के लिए टी20 मैच खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में उन्होंने पांच रन बनाए थे। इसके बाद से वह टी20 टीम से बाहर रहे हैं। इस मैच में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। राहुल ने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 128 रन बनाए। यह भी पढ़ें- विराट कोहली खेल से दूर चले जाएंगे, जानिए रवि ...