मेरठ, नवम्बर 18 -- खरखौदा। नगर पंचायत के अथक प्रयास से शासन से सीवर लाइन को मंजूरी मिलने के बाद सोमवार से सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया। अब ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष त्यागी ने सरकार और विभाग का आभार जताया है। नगर की जल निकासी का अब तक समुचित समाधान नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हर वर्ष बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या रहती है। नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष राज गौतम ने बताया कि उन्होंने नगर विकास मंत्री एके राय से मुलाकात कर नगर की जलभराव की समस्या से अवगत कराया। इसके बाद रेलवे विभाग से अनुमति मिलने के बाद कस्बे से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर करीब 80 बीघा सरकारी जमीन में बने तालाब तक रेलवे लाइन के नीचे होते हुए सीवर लाइन का सोमवार से शुरू हो गया। इसके बनने से नागरिकों ...