अररिया, जून 8 -- रानीगंज,एक संवाददाता रानीगंज प्रखंड क्षेत्र 30 पंचायत व एक नगर पंचायत मिलकर बना है। प्रखंड मुख्यालय से उत्तर दिशा करीब पांच किलोमीटर, दक्षिण दिशा करीब 15 किलोमीटर, पूरब करीब 30-35, पश्चिम करीब 25 किलोमीटर तक है। इतने बड़े प्रखंड में 442 बड़े वार्ड है। गांवों में अभी भी ज्यादातर लोगों के घर फुस के ही हंै। अभी गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में हर एक दो दिन पर कहीं न कहीं अगलगी की घटना घटित हो रही है। ऐसे में इतने बड़े क्षेत्र में एक भी दमकल की गाड़ी नहीं है। क्षेत्र में इन दिनों हर एक दो दिन में कहीं न कहीं आग लगने की बड़ी छोटी घटनाएं हो रही है। क्षेत्र में दो थानों में एक भी अग्निशामक गाड़ी नहीं है जबकि दोनों थाना क्षेत्र से कई गांवों की दूरी 15 से 20 किलोमीटर तक है। इधर हाल के दिनों महीने के भीतर रानीगंज क्षेत्र में अगलगी की कई ...