बिजनौर, मई 8 -- आज विश्व रेडक्रास दिवस है और युद्ध की स्थिति में जिले के करीब एक हजार रेडक्रास के सदस्य हरदम सेवा के लिए तैयार हैं। युद्ध के समय चिकित्सा सहायता और देखभाल कर रेडक्रास अहम भूमिका निभाता है। रेडक्रास सोसाइटी के पदेन सचिव सीएमओ डा.कौशलेंद्र सिंह के अनुसार सोसाइटी के जिले में करीब एक हजार सदस्य हैं। रेडक्रास चिकित्सा सहायता और देखभाल आदि कार्यों को सात मूलभूत सिद्धांतों के आधार पर करती है। ये सात सिद्धान्त मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता और सार्वभौमिकता हैं। इन सिद्धांतों का पालन करके रेडक्रास यह सुनिश्चित करता है कि उसकी सहायता ज़रूरतमंद लोगों तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचे। रेडक्रास चेयरमैन टीकम सिंह सेंगर के अनुसार रेडक्रास युद्ध के समय घायल हुए सैनिकों से लेकर नागरिकों तक को बिना भेदभाव के चिकि...