नई दिल्ली, जनवरी 30 -- दिल्ली विधनासभा चुनाव की तारीख करीब है, इस बीच आचार संहिता के कथित उल्लंघन के 860 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। ये मामले 7 जनवरी को आचार संहिता लागू होने से लेकर 29 जनवरी तक के बीच दर्ज किए गए हैं। एक बयान के अनुसार,इस अवधि के दौरान आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत कुल 27,551 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 5 फरवरी को पड़ने वाले मतदान के पहले दिल्ली पुलिस भी सतर्क हो गई है। पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है और हथियारों,शराब और मादक पदार्थों की तस्करी सहित अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की है। बयान में कहा गया कि दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के 863 मामले दर्ज किए हैं और शस्त्र अधिनियम के तहत 426 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 415 अवैध हथियार और 473 कारतूस जब्त किए हैं। द...