अयोध्या, जुलाई 11 -- तारुन, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत तकमीनगंज उर्फ केवलापुर में लाखों रुपये की लागत से बना अंत्येष्टि स्थल रखरखाव के अभाव में झाड़ झंखाड़ में तब्दील हो गया है। बताया गया कि स्थल का निर्माण कार्य वर्ष 2015-16 में कराया गया था, जिस पर लाखों रुपये खर्च किये गए थे। लेकिन मौजूदा समय में इस अंत्येष्टि स्थल की हालत अब बहुत बदतर बनी हुई है। शौचालय के सामने झाड़ झंखाड़ उगे हुये है। कमरों की फर्श पूरी तरह टूट गई है। स्थल की सुरक्षा की दृष्टि से बनी बाउंड्री वाल पूरी तरह से धराशाई हो गई है। पीने व स्नान के लिये ल हैंडपंप चौकी विहीन है। भाजपा नेता केदार तिवारी ने बताया कि जिस तरह से स्थल खंडहर में तब्दील हुआ है, उससे लगता है धन की बंदरबांट की गई है। उन्होंने जिम्मेदार विभाग से मरम्मत कार्य कराए जाने की मांग किया है।

हिंदी...