अयोध्या, मई 13 -- अयोध्या, संवाददाता। जेनरेटर गर्म होने के कारण करीब आधे घंटे जिला अस्पताल में बिजली नहीं रही। जिसके कारण गर्मी में मरीज परेशान दिखाई दिए। रिकाबगंज क्षेत्र में विभागीय काम चलने के कारण विद्युत विभाग की तरफ से विद्युत की कटौती की गई थी। जिला अस्पताल में दोपहर में करीब 12 बजे के समय अचानक लाईट चली गई। वार्डो में मौजूद तीमारदार मरीज को हाथ से हवा करते हुए दिखाई दिए। हालांकि कुछ समय बाद लाईट आ गई। जिसके बाद मरीजों ने राहत की सांस लिया। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एके सिन्हा ने बताया कि सिविल लाइन में बिजली का काम चलने की वजह से विभाग ने पहले से विद्युत के बाधित रहने की सूचना दी थी। जिसको लेकर पहले से जेनरेटर में तेल की व्यवस्था की गई थी। बिजली जाने के बाद जेनरेटर चल रहा था। लेकिन बीच बीच में गर्म होने के कारण फ...