सिमडेगा, अगस्त 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बांसजोर पुलिस ने एक यात्री बस से लगभग आठ किलो के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसपी एम अर्शी ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ बैजु उरांव के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक यात्री बस से सिमडेगा के रास्ते गांजा बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना के आलोक में एसडीपीओ बैजु उरांव के नेतृत्व में टीम गठित कर बांसजोर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में राउरकेला से रांची की ओर जा रही मंत्री नामक एक यात्री बस में बैठे विरेंद्र ओझा नामक एक व्यक्ति के पास से लगभग आठ किलो गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रोहतास जिला निवासी विरेंद्र ओझा को गिरफ्तार करते हुए गांजा जब्त कर लिया। इधर ए...