नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- बिहार चुनाव में तमाम एग्जिट पोल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए की भारी जीत बता रहे हैं, वहीं महागठबंधन को अभी भी खुद पर भरोसा है। ऐसे में महागठबंधन ने नतीजों के फौरन बाद अपने विधायकों को सुरक्षित रखने की योजना को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है। इसके तहत महागठबंधन के विधायकों को जीत के फौरन बाद दूसरे राज्यों में शिफ्ट किया जा सकता है। कांग्रेस यह कहती रही है कि बिहार में मुकाबला दो महागठबंधनों के बीच है। ऐसे में किसी तीसरी पार्टी के लिए कोई जगह नहीं है। चुनाव में अधिक मतदान को दोनों गठबंधन अपने पक्ष में मान रहे हैं। ऐसे में महागठबंधन को भरोसा है कि चुनावी मुकाबला बहुत करीबी भी हो सकता है। इसलिए, नतीजों के बाद हॉर्स ट्रेडिग की नौबत आने पर महागठबंधन अपने विधायक शिफ्ट कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्र...