कौशाम्बी, अप्रैल 21 -- कौशाम्बी ब्लॉक की ग्रामसभाओं में राज्य वित्त की धनराशि से गोलमाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अतरसुइया में करीबी के खाते में भुगतान की जांच अभी पूरी नहीं हो सकी कि थी कि दूसरा मामला प्रकाश में आ गया है। इसमें मेड़ुवा सलेमपुर ग्रामसभा में ग्राम प्रधान ने करीबी के खाते में एक लाख रुपये से अधिक का भुगतान कर दिया है। मामले की शिकायत गांव के ही व्यक्ति ने डीएम से की है। मेड़ुवा सलेमपुर निवासी कमलेश ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान रामबली ने अपने करीबी मित्र धनंजय कुमार को मजदूर बनाकर उसके खाते में 11 दिसंबर 2024 से 15 फरवरी 2025 के मध्य 112800 रुपये का भुगतान करा लिया है। मामले में सचिव की भी भूमिका संदिग्ध है। आरोप लगाया कि इसी व्यक्ति धनंजय के खाते में 19 नवंबर 2024 से 15 फरवरी 2025 के बीच 87...