नई दिल्ली, जुलाई 18 -- साड़ी की सुंदरता तब और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जब उसे सही से ड्रेप किया गया हो। वही सेम ड्रेपिंग स्टाइल साड़ी को बोरिंग लुक भी देता है और उसकी डिटेलिंग भी निखर कर नहीं आती। ऐसे में क्यों ना बॉलीवुड की फैशन क्वीन करीना कपूर के साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ली जाए। करीना का साड़ी कैरी करने का अंदाज बेहद खास है। कभी वो साड़ी को बेहद एलिगेंट तरीके से कैरी करती हैं तो कभी उनका बोल्ड और ग्लैमरस लुक निखर कर आता है। आप भी आने वाले त्यौहारों में करीना के लुक्स को कॉपी कर सकती हैं। तो चलिए करीना के साड़ी लुक्स से लेते हैं स्टाइलिंग टिप्स।ओपन पल्लू ड्रेपिंग ओपन पल्लू ड्रेपिंग एक सदाबहार स्टाइल है, जो हर मौके पर बेस्ट लगता है। इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता और ये देखने में भी काफी एलिगेंट लगता है। इसमें पल्लू को बिना प्लीट्स के शोल्ड...