नई दिल्ली, मार्च 8 -- शाहिद कपूर और करीना कपूर खान का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद दोनों के फैंस इमोशनल हो गए हैं। दोनों जयपुर में हो रहे IIFA इवेंट में शामिल हुए थे। इस मौके पर कार्तिक आर्यन, करण जौहर, कृति सेनन, माधुरी दीक्षित और करण जौहर स्टेज पर थे। इस दौरान करीना स्टेज पर आई और उन्होंने सभी को ग्रीट किया। एक्ट्रेस ने शाहिद कपूर गले लगाया और दोनों के बीच कुछ देर तक बातें हुई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस दोनों की इस मुलाकात को इस साल का सबसे खूबसूरत पल बता रहे हैं। शाहिद कपूर और करीना की इस खूबसूरत मुलाकात के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'गीत और आदित्य की मुलाकात ऐसी ही होनी थी', एक और यूजर ने लिखा, 'हे भगवान ये क्या हो गया', एक और यूजर ने लिखा, 'आखिरका...