नई दिल्ली, अगस्त 7 -- अर्जुन रामपाल और करीना कपूर खान ने साथ वी आर फैमिली, सत्याग्रह, हिरोइन, रावन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हिरोइन में अर्जुन और करीना के काफी इंटीमेट सीन थे जिसको लेकर अर्जुन ने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा था जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अर्जुन ने कहा था कि उन्होंने करीना के साथ इंटीमेट सीन को काफी एंजॉय किया। अब उनके इस स्टेटमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे सुनकर फैंस भी हैरान हैं।क्या बोले थे अर्जुन दरअसल, रेड्डिट पर उनका इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा था, 'मुझे बेबो के साथ कोजी होने में काफी मजा आया। मैं अब भी उनके साथ स्पेंड किए लव मेकिंग सीन के पलों को याद कर रहा हूं।'लोगों के रिएक्शन अर्जुन के इस स्टेटमेंट को सुनकर रेड्डिट यूजर ने लिखा, '...