नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- करीना कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वह आज भी सिनेमा में एक्टिव हैं और लगातार काम कर रही हैं। 45 की हो चुकीं करीना दो बच्चों की मां भी बन चुकी हैं लेकिन उनकी त्वचा पर झुर्रियों या दाग-धब्बे का निशान नहीं है। करीना ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह सालों से घरेलू नुस्खों और देसी उपाय पर भरोसी करती आई हैं। यही कारण है कि उनका चेहरा खिला-खिला रहता है। करीना मौका मिलते ही चेहरे पर गीला नैपकिन भी रख लेती हैं। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ऐसा क्यों करती हैं और इससे क्या फायदा होता है।करीना का DIY हैक करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया था, जिसमें वह गीला नैपकिन अपने फेस पर रखे हुए हैं। इस बारे में उन्होंने बताया भी था। ये बेबो का आसान DIY हैक है, जो वह मेकअप करने से पहले अपनाती हैं। मेकअप से पहले ...