नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- करीना कपूर को ओजी क्वीन यूं ही नहीं बोला जाता। जब भी वो किसी स्पेशल ओकेजन पर रेडी होती हैं। उनका यूनिक और एलिगेंट लुक देखकर लोगों के मुंह से बस तारीफें ही निकलती है। अगर आप अपने 40s में हैं और वेस्टर्न ड्रेसिंग के लेकर कंफ्यूज रहती हैं। तो, करीना कपूर का ये लुक आपको परफेक्ट इंस्पिरेशन दे सकता है। इंस्टाग्राम पर करीना ने अपने ब्यूटीफुल लुक की फोटोज शेयर की है। जिसमे वो स्टनिंग दिख रही हैं।कैसा है करीना का लुक करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने लुक की फोटोज शेयर की है। जिसमे वो प्रिंटेड शर्ट के साथ एनिमल प्रिंट वाली ब्यूटीफुल सी स्कर्ट को पेयर कर रेडी दिख रही हैं। मस्टर्ड शेड की शर्ट में ग्रीन एंड रेड कलर के छोटे फूलों के प्रिंट बने हैं। करीना की ये हैंडलूम शर्ट नमजा काउचर से ली गई है। वहीं शर्ट के साथ मैचिंग फ्रिंज स...