नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- साल 2025 के खत्म होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया कि साल 2025 उनके लिए मुश्किलभरा साल रहा। उन्होंने उन सभी को धन्यवाद भी दिया जिन्होंने इस मुश्किल साल में उनका साथ दिया। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वह साल 2026 में क्या चाहती हैं।करीना ने लिखा. करीना ने सैफ के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, "हम बैठकर ये सोच रहे थे कि हम साल के आखिरी दिन तक पहुंच गए हैं... हम इतनी दूर तक आ गए हैं। साल 2025 हमारे, हमारे बच्चों और हमारे परिवारों के लिए एक मुश्किलभरा साल रहा है... लेकिन हम हर मुश्किल में साथ रहे। हम बहुत रोए, हमने प्रार्थना की और अब हम यहां हैं... 2025 ने हमें सिखाया कि इंसान का स्वभाव निडर होता है, प्यार से...