नई दिल्ली, जून 27 -- करीना कपूर और विकी कौशल करण जौहर की फिल्म तख्त में आने वाले थे लेकिन मूवी नहीं बन पाई। हालांकि करीना का मानना है कि विकी कौशल इस जनरेशन के बेस्ट एक्टर हैं इसलिए वह उनके साथ काम करना चाहती हैं। दोनों ने साथ में एक इंटरव्यू दिया जिसमें काफी इंट्रेस्टिंग बातें हुईं। करीना और विकी दोनों पंजाबी फैमिली से हैं तो खाने का जिक्र भी आया। करीना ने विकी से ये भी पूछा कि क्या वह अपनी वाइफ कटरीना जैसा इंग्लिश खाना खाते हैं।विकी के खाने पर किया सवाल करीना कपूर खान इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर चुकी हैं और विकी कौशल 10। इस मौके पर दोनों द हॉलीवुड रिपोर्टर के कवर स्टार्स बने और दमदार फोटोशूट करवाया है। दोनों ने साथ में इंटरव्यू दिया जिसकी क्लिप Reddit पर दिख रही है। करीना अक्सर अपने इंटरव्यू में पंजाबी जीन और खाने की बात करती हैं। विकी...