नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- साल 2011 में आई फिल्म 'रा-वन' में करीना कपूर खान की परफॉर्मेंस फैंस को खूब पसंद आई। फिल्म से उनका 'छम्मक छल्लो' ट्रैक तो इंटरनेशनल हिट बन गया। शाहरुख खान ने इस सॉन्ग के लिए खासतौर पर एकॉन को बुलाया था और इसका जादू चला भी। फिल्म से करीना कपूर का दिलकश अवतार लोगों के दिलों पर छप गया। हाल ही में करीना कपूर जब दुबई के एक इवेंट में शरीक हुईं तो यहां पर उन्होंने 'रा-वन' फिल्म के 'छम्मक छल्लो' सॉन्ग पर ठुमके लगाकर सभी का दिल जीत लिया। फैंस ने जोरदार तालियां बजाईं और जमकर करीना कपूर को चीयर किया।दुबई में छम्मक छल्लो पर लगाए ठुमके इवेंट के दौरान रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। करीना कपूर खान ने एक शिमरी साड़ी में एक जूलरी कंपनी के 65वें स्टोर की ओपनिंग के दौरान यह परफॉर्मेंस दी। इवेंट का वीडियो करीना ...