नई दिल्ली, जून 2 -- करीना कपूर खान ने बताया कि मां बनने के बाद उनकी सोच पूरी तरह बदल गई है। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब वह साल में 4-5 फिल्में करती थीं, लेकिन अब दो बेटों - तैमूर और जेह - की मां बनने के बाद उन्होंने अपने काम का तरीका बदल लिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल भी पूरी तरह बदल दी है।रोल्स के पीछे भागना बंद कर दिया है करीना ने Nod मैगजीन को दिए इंटरवयू में कहा, "अब रोल्स के पीछे भागना बंद कर दिया है मैंने। मैं देखती हूं कि यंग एक्ट्रेसेस एक फिल्म खत्म करती हैं फिर दूसरी करनी शुरू कर देती हैं। मैं खुश हूं कि मेरी लाइफ का वो दौर बीत गया। मैं भले ही कम फिल्में करती हूं, लेकिन सोच-समझकर करती हूं। अब मैं तय करती हूं कि कब और कितना काम करना है। किसी अवॉर्ड शो में दिखने के लिए अपने बच्चों को अकेला छोड़ना मुझे मंजूर नहीं ...