नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- साल 2025 में लड़कियों के लिए शर्ट वाला लुक ट्रेंड में है। अगर आप सोच रही हैं कि शर्ट पहनकर तो फॉर्मल लुक ही मिलेगा तो जरा करीना कपूर के इस लुक पर निगाह जरूर डाल लें। जिसे उन्होंने कैजुअल बुक लांच इवेंट में कैरी किया था। मार्केट में इन दिनों कई डिजाइन की शर्ट आसानी से मिल जाएगी। जिसे आप परफेक्ट तरीके से स्टाइल कर डेली वियर में गॉर्जियस और फॉर्मल के साथ कैजुअल लुक पा सकती हैं। जान लें किस तरह की शर्ट के साथ मिलेगा कैजुअल डेली वियर लुक।ब्यूटीफुल प्रिंट वाली शर्ट मार्केट में कई तरह के प्रिंट वाली शर्ट मिल जाएंगी। समर सीजन के हिसाब से फ्लोरल प्रिंट की शर्ट्स को खरीद सकती हैं। करीना कपूर की तरह बांधनी प्रिंट शर्ट को भी पहन सकती हैं। ध्यान रहे कि शर्ट बॉडी टाइप के हिसाब से चुनें। अगर आप ऑफिस डेली वियर के लिए लुक चाहती हैं ...