नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- करीना कपूर का एक रीसेंट वीडियो वायरल है जिस पर उन्हें नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं। यह वीडियो यूके में हुए एक इवेंट का है। जूलरी ब्रैंड के इवेंट में करीना ने मनीष मल्होत्रा की साड़ी पहनी है और स्टेज पर दबंग के गाने 'फेविकोल से' पर डांस कर रही हैं। लोग लिख रहे हैं कि करीना को डांस के लिए कोई और गाना चुन लेना चाहिए था ये भद्दा लग रहा है।लोगों को नहीं जंचा डांस करीना कपूर का ये वीडियो Reddit पर पोस्ट किया गया है। इवेंट में करीना दबंग 2 के गाने 'मेरे फोटो को सीने से यार' पर अकेली डांस करती दिख रही हैं। उनके चारों तरफ कई लोग खड़े तालियां बजा रहे हैं। पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया है कि करीना को ऐसा करने के लिए जरूर काफी पैसा मिला होगा। एक यूजर ने लिखा है, 'उनका उत्साह पे चेक के बराबर दिख रहा है। जरूर तगड़ा पैसा मिला हो...