नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- बैड्स ऑफ बॉलीवुड से कमबैक करने के बाद रजत बेदी के साथ उनका परिवार भी लाइमलाइट में आ गया है। रजत की बेटी वीरा की तुलना लोग करीना कपूर और ऐश्वर्या राय से कर रहे हैं और उनके बेटे को कई लोग रितिक रोशन जैसा बता रहे हैं। रजत से एक इंटरव्यू में लोगों के कमेंट्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अभी छोटी है और पढ़ रही है।ऐसे स्टेटमेंट मत बनाइए रजत बेदी के बच्चों की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग उन्हें इंडस्ट्री के गुड लुकिंग एक्टर्स से भी बढ़कर बता रहे हैं। फिल्मीज्ञान से बातचीत में रजत से बेटी को मिलने वाले सोशल मीडिया कमेंट्स के बारे में बताया गया कि लोग लिखते हैं, वीरा 18 साल की है और 10 करीना और 20 ऐश्वर्या को डिनर में खा सकती है। इस पर रजत बोले, 'नहीं-नहीं प्लीज, प्लीज, प्लीज। म...