संभल, जून 7 -- बकरीद को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को सुरक्षा तैयारियों को कर लिया। एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी आलोक भाटी ने भारी पुलिस बल के साथ शहर में पैदल गश्त की। पैदल भ्रमण की शुरुआत शंकर कॉलेज चौराहे से हुई, जहां से अधिकारी एजेंटी तिराहा, छंगामल कोठी, नखासा चौराहा, अंजुमन और आसपास के कई संवेदनशील मोहल्लों में पहुंचे। गश्त के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद भी किया और त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने मोहल्लों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एएसपी ने लोगों से कह...