गिरडीह, अगस्त 17 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र में जहां धूम-धाम से जन्माष्टमी को मनाया गया। वहीं जमुआ प्रखंड क्षेत्र के करीहारी ग्राम में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्री कृष्ण के भक्तों का सुबह से ही तांता लगा रहा। वहीं शनिवार देर रात को आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में रात भर श्रद्धालु झूमते रहे, राधे-कृष्ण और जय श्री राम के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया। बतादें की श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर करिहारी ग्राम में तीन दिनों तक चलने वाले भब्य आयोजन किया जाता है और बाल रूप श्री कृष्ण की पूजा और देर रात तक भक्ति जागरण के उपरांत भव्य भंडारा कार्यक्रम के साथ साथ संपन्न किया गया है। इस दौरान यहां शनिवार करिहारी स्थित राधा कृष्ण मंदिर को फल-फूल, पत्तो तथा आकर्षक लाइटिंग से सज्जे मन्दिर को देखने आसपास के दर्जन...