नई दिल्ली, जून 16 -- करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का बीते दिनों लंदन में पोलो खेलते वक्त निधन हो गया था। अब उनके साथियों ने उस आखिरी मैच की तस्वीर पोस्ट की है जिसे खेलते वक्त संजय का निधन हुआ। संजय पोलो खेल रहे थे तभी उनके मुंह में मधुमक्खी चली गई। बताया जा रहा है कि इस मक्खी की वजह से संजय को कार्डिएक अरेस्ट हो गया और उनकी जान चली गई। संजय की उम्र 53 साल थीसंजय को श्रद्धांजलि सुजान इंडिया टाइगर्स ने फोटो शेयर करके लिखा है, 'आज हम अपने प्यारे दोस्त संजय कपूर की याद में कार्टियर ट्रोफी का फाइनल खेल रहे हैं, जिनका कुछ दिन पहले मैदान पर निधन हो गया था। हमारे कप्तान और संरक्षक जैसल सिंह टीम के साथ अपने पुराने दोस्त संजय की याद में दो मिनट का मौन रखेंगे। संजय और जैसल की यह तस्वीर कुछ सेमी-फाइनल्स खेलने के कुछ दिन पहले की है। RIP संजय,...