नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- संजय कपूर की 30,000 करोड़ की संपत्ति को लेकर चल रहे हाई-प्रोफाइल केस में बड़ा मोड़ आया है। करिश्मा कपूर की तरफ से कोर्ट में साफ-साफ कहा गया है कि उन्हें खुद के लिए कुछ भी नहीं चाहिए। उनका मकसद सिर्फ इतना है कि उनके दोनों बच्चों को वो हक मिले जो उनका बनता है।प्रिया सचदेव के दावे सुनवाई के दौरान संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव के वकील ने दावा किया था कि करिश्मा के दोनों बच्चों के लिए पहले से ही 1,900 करोड़ रुपये वसीयत में रखे गए हैं। लेकिन करिश्मा के वकील महेश जेठमलानी ने सवाल उठाया कि अगर वसीयत असली है तो अब तक उसका खुलासा क्यों नहीं किया गया। उन्होंने साफ कहा कि बच्चों तक सीधे तौर पर संपत्ति की पहुंच नहीं है और सारा कंट्रोल प्रिया के पास है।"करिश्मा को अपने लिए कुछ नहीं चाहिए" महेश जेठमलानी ने कोर्ट में कहा,...