नई दिल्ली, जून 13 -- करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के अचानक निधन के बाद उनका सोमवार का ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने जिंदगी की अनिश्चितता के बारे में लिखा था और तीन दिन बाद ही वह इस दुनिया में नहीं रहे। लोग इस ट्वीट पर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है कि ईश्वर इशारा कर देते हैं। बता दें कि संजय कपूर को पोलो खेलते समय हार्ट अटैक पड़ गया। इससे 54 साल की उम्र में उनकी जान चली गई। यह घटना 12 जून गुरुवार की है।पोस्ट किया था मंडे मोटिवेशन संजय कपूर ने सोमवार को ट्वीट किया था, धरती पर आपका समय सीमित है। अगर-मगर फिलॉसफर्स के लिए छोड़िए इसके बजाय सबसे पहले यह कहकर कूद पड़ो कि 'क्यों नहीं'। इसके साथ संजय ने #MondayMotivation हैशटैग दिया था। अब लोग इस ट्वीट पर संजय को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक ने लिखा है, रेस्ट इन पीस, हा...