नई दिल्ली, जून 19 -- करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का दिल्ली में आज (19 जून को) अंतिम संस्कार होगा। 22 जून को उनकी याद में एक प्रार्थना सभा भी रखी जाएगी। प्रेयर मीट का एक नोट वायरल है, इसमें शोकाकुल सदस्यों में करिश्मा और संजय के बच्चे समायारा और किआन का नाम भी है। संजय का निधन 12 जून को लंदन में हुआ था। एक हफ्ते बाद अंतिम संस्कार भारत में होगा।22 को ताज में होगी प्रेयर मीट एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय के परिवार ने एक प्रेस नोट में अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी दी थी। इसके मुताबिक शाम 5 बजे लोधी रोड,दिल्ली के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा। सोशल मीडिया पर एक नोट भी सर्कुलेट हो रहा है। इसमें सूचना है कि 22 जून को दिल्ली के ताज पैलेस में प्रार्थना सभा होगी। इस नोट में संजय की मां रानी सुरिंदर कपूर, पत्नी प्रिया स...