नई दिल्ली, जून 23 -- सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) ने 23 जून को संजय कपूर की मृत्यु के बाद जेफरी मार्क ओवरली को कंपनी का चेयरपर्सन नियुक्त किया है। इस महीने की शुरुआत में कपूर को दिल का दौरा पड़ा था, जब वह पोलो मैच खेल रहे थे। वह 53 साल के थे। संजय कपूर कंपनी के चेयरमैन और नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे। उनके निधन के अगले दिन सोना कॉमस्टार के शेयर 8% से अधिक टूट गए थे। सोना कॉमस्टार के शेयर आज 2% तक गिरकर 479 रुपये पर आ गए थे। संजय कपूर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड भी थे।कंपनी ने क्या कहा? सोना बीएलडब्ल्यू ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 'कंपनी के बोर्ड मेंबर ने जेफरी मार्क ओवरली को कंपनी का चेयरपसर्न नियुक्त किया है। जेफरी मार्क ओवरली 12 फरवरी, 2021 से कंपनी के स्वतंत्र निदेशक है...