नई दिल्ली, जून 13 -- बिजनेसमैन और पोलो प्लेयर संजय कपूर, जो कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पति रह चुके हैं, का गुरुवार को लंदन में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 53 वर्षीय संजय की मौत एक पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिससे उनका दम घुटने लगा और उनकी जान चली गई।पार्थिव शरीर लाने में हो रही है देरी संजय कपूर, सोना कॉमस्टार लिमिटेड के चेयरमैन थे और उन्हें मोटरस्पोर्ट्स और पोलो का गहरा शौक था। वह भारतीय बिजनेस और स्पोर्ट्स सर्कल में एक जानी-पहचानी शख्सियत थे। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा। चूंकि संजय अमेरिका के नागरिक थे इसलिए उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने में थोड़ी देरी हो सकती है।ससुर का बयान NDTV से बात करते हुए संजय कपूर के सस...