नई दिल्ली, जून 21 -- करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का कुछ दिनों पहले निधन हो गया। करिश्मा अपने बच्चों के साथ दिल्ली गई थीं जहां संजय का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान सभी काफी इमोशनल दिखे थे। अब इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे बताया जा रहा है कि यह संजय के लास्ट मोमेट का है। वीडियो में संजय ग्राउंड में लेटे हुए नजर आ रहे हैं और मेडिकल टीम के लोग CPR दे रहे हैं।क्या है वीडियो में वीडियो में आप देखेंगे कि संजय जो ग्राउंड में लेटे हैं, उनके आस-पास मेडिकल टीम खड़ी हुई है। बता दें कि 12 जून को पोलो खेलते वक्त संजय का हार्ट अटैक से इंग्लैंड में निधन हो गया था। 19 जून को जब संजय का दिल्ली में अंतिम संस्कार हुआ तब ना सिर्फ करिश्मा और उनके बच्चे बल्कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी वहां मौजूद थे। करीना ने भी अपने भांजे और भांजी को पूरा स...