गढ़वा, नवम्बर 21 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड के करिवाडीह पंचायत में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ रविंद्र कुमार, सीओ गौतम कुमार लकड़ा, प्रमुख आभा रानी,मुखिया मंसा देवी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में कुल 468 आवेदन विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त हुए, जिनमें आवास, अबुवा आवास, पीएम आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, केसीसी, मोटेशन, सामाजिक सुरक्षा तथा मनरेगा से जुड़े आवेदन प्रमुख रहे। इनमें से 280 आवेदनों का ऑन स्पॉट निपटारा किया गया, जिससे संबंधित लाभार्थियों को तत्काल राहत मिली। प्रमुख आभा रानी ने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण विकास की नींव को मजबूत करते हैं। पंचायत स्तर की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचेगा...