कोडरमा, अक्टूबर 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के करियावा गांव में इस वर्ष भी परंपरागत उत्साह और श्रद्धा के साथ गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को गाजे-बाजे और जय श्रीकृष्णा-राधे कृष्णा के जयकारों के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालु महिलाएं और भक्तजन कलश लेकर शोभायात्रा के रूप में नदी उतरवाहिनी पहुंचे, जहां विधिवत जल भरकर पुनः मंदिर परिसर में लौटकर कलश की स्थापना की गई। उल्लेखनीय है कि करियावा में गोवर्धन पूजा का इतिहास काफी प्राचीन रहा है। यहां हर वर्ष भगवान श्रीकृष्ण और राधा की प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा-अर्चना की जाती है, जिसमें समस्त ग्रामीण उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं। कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन श्रीकांत पांडे द्वारा प्रवचन होगा। वहीं 20 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा, 21 अक्टूबर को संध्या आरती, प्रवचन, ...