बदायूं, सितम्बर 16 -- बिल्सी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील क्षेत्र के गांव करियामई की गोशाला में गोवंशों की हालत खराब होने पर एसडीएम प्रेमपाल सिंह को एक ज्ञापन सौपा। जिसमें यूनियन के युवा जिला महासचिव ऋषभ चौधरी ने कहा है कि शनिवार को उनकी टीम करियामई गोशाला पहुंची। यहां कई गोवंश मृत अवस्था में पाए गए। इसके अलावा गोशाला में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट मिली तथा गोवंशों की हालत काफी खराब थी। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की। मगर किसी भी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद सोमवार यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बिल्सी तहसील कार्यालय पर पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बिक्रम सिंह, धीरेंद्र पाल, ज्ञानेंद्र सिंह, चंद्रसेन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...