कानपुर, नवम्बर 19 -- अमरौधा विकास खंड के करियापुर गांव में सफाई कर्मचारी के न आने से चारों तरफ गंदगी का सम्राज्य है। गांव के लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई और हम ग्रामीण गंदगी का दंश झेलने को मजबूर हैं। करियापुर गांव की आबादी लगभग 14 सौ है, जिसमें एक सफाई कर्मचारी की नियुक्ति है। गांव के रासजीवन, कल्लू, हीरालाल, प्रताप, मैकूलाल, लालता, लालाराम, नरेश बाबू, राजबाबू, महेंद्र, सज्जन, फूल सिंह आदि ने बताया कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारी काफी समय से गांव नहीं आया है। इसके चलते गांव की नालियां कूड़े से पटी पड़ी हैं और उससे निकलने वाली सडांध से जीना मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा डर संक्रामक बीमारियों का बना रहता है। इसके लिए कई बार संबंधित अधिकारियो से गांव की समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्राम प्...