हजारीबाग, सितम्बर 2 -- इचाक, प्रतिनिधि। करियातपुर मुखिया मोदी कुमार के मनमानी रवैया से क्षुब्ध वार्ड सदस्यों ने बीडीओ संतोष कुमार को सामूहिक त्यागपत्र सौंप कर नाराजगी जाहिर की है। मंगलवार को सौंप गए त्यागपत्र में 12 वार्ड सदस्यों का हस्ताक्षर है। वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया है कि मुखिया मोदी कुमार कार्यकारिणी की नियमित बैठक नहीं करते। पीएम और अबूआ आवास लाभों के चयन में मनमानी 15 वीं वित योजना के चयन में मनमानी वित्तीय लोक है देखा नहीं देना समेत योजना का लाभ अपने नजदीकी को देना तथा मनमानी कमिशन वसूलने का आरोप लगाया आवेदन में दीपक कुमार रेखा कुमारी अनु कुमारी सुनील कुमार संगीता देवी अजय कुमार सोनाली कुमारी पार्वती देवी और मेघवाल राणा का हस्ताक्षर है। मुखिया मोदी कुमार ने आरोप को गलत बताते हुए कहा कि एक दो वार्ड सदस्य आवास के लाभुकों से गलत ...