गाज़ियाबाद, जुलाई 12 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को करियर विस्टा 4.0 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 10 से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य छात्रों को देश-विदेश के शिक्षण संस्थानों में मिलने वाले करियर विकल्पों से अवगत कराना था। कार्यक्रम में भारत, अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर के 30 से अधिक विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों ने छात्रों से सीधा संवाद कर विभिन्न कोर्स, प्रवेश प्रक्रियाएं और शिक्षा प्रणालियों की जानकारी छात्रों को दी। प्राचार्या प्रिया जॉन ने बताया कि यह आयोजन पिछले चार वर्षों से विद्यालय में किया जा रहा है, जिससे छात्र अपने भविष्य को लेकर बेहतर निर्णय ले सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य छात्रों को आत्मनिर्भर ब...