नोएडा, नवम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा। रयान इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए करियर मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 170 अभिभावकों ने भाग लिया। परिसर में 26 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने अपने डेस्क स्थापित किए। इस दौरान छात्रों को अपनी रुचियों और भविष्य के लक्ष्यों के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अभिभावकों ने संस्थानों से मार्गदर्शन प्राप्त किया, ताकि बच्चों की आकांक्षाओं को साकार करने में मदद मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...