मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- राज्य परियोजना निदेशक माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ के निर्देश में शनिवार को शिवहरि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में करियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत करियर मेले का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि अनिरुद्ध चौहान ने इस दौरान कहा कि आत्मविश्वास होने पर ही कामयाबी मिलती है। करियर मेले में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों डॉक्टर, पुलिस, बैंक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं अभिभावकों आदि को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशा रानी प्रधानाचार्य एवं विनीता शर्मा नोडल शिक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल कुमार यादव (प्रधानाचार्य) राजकीय इंटर कॉलेज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिरुद्ध चौहान (प्रबंधक) अर्पणा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र एवं अतिथि के रूप में अनुज कुमार गुप्ता (प्रवक्ता) सनातन धर्म हिंदू इंटर ...