मेरठ, दिसम्बर 7 -- सरधना। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों के लिए दूसरा भव्य करियर फेयर लगा। उनको उच्च शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों की जानकारी देकर मार्गदर्शन किया गया। करियर फेयर के दौरान कई यूनिवर्सिटी व स्कूल के प्रतिनिधियों ने उच्च शिक्षा की दिशा में बच्चों का मार्गदर्शन कर विभिन्न प्रोफेशनल क्षेत्रों की जानकारी दी। इसके अलावा विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को उनके रूचि एवं क्षमता के अनुसार उचित करियर विकल्प चुनने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को भविष्य की दिशा तय करने में बहुत सहायक होते हैं और उन्हें समय रहते सही निर्णय लेने में मदद करते हैं। डायरेक्टर ठाकुर प्रतीश कुमार सिंह, मैनेजर शाल्विक जैन, शिवानी जैन तथा प्रधानाचार्य डा. रोहित मेहरा ने सभी वि...