गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सोहना रोड स्थित स्कूल में सोमवार को इंस्पायर्डवैली ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सहयोग से यूनीकनेक्ट करियर फेयर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और करियर से जुड़े सही विकल्प चुनने में मार्गदर्शन प्रदान करना था। इस दौरान कक्षा 10, 11 और 12 के छात्रों ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्टालों का दौरा किया। उन्होंने प्रतिनिधियों से मुलाकात कर कोर्स चयन, एडमिशन प्रक्रिया और विदेश में पढ़ाई समेत कई अहम जानकारियां प्राप्त कीं। इस करियर फेयर में 30 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों ने भागीदारी की। इनमें, अमिटी यूनिवर्सिटी, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, बेनेट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो और सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, दुबई जैसे प्रतिष्ठित संस्थान ...